वहीं रूसी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि यूक्रेन की सेना ने मॉस्को के आसपास और स्मोलेंस्क क्षेत्र पर ड्रोन से हमले किए।
कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि एक बैलिस्टिक मिसाइल के राजधानी के पास पहुंचते ही उसे मार गिराया गया।
उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
यूक्रेन की वायुसेना ने इसके बाद पुष्टि की कि हमला इस्कंदर मिसाइल से किया गया था और यह कीव में लगभग दो महीने में मिसाइल से हमले का पहला प्रयास था।
यूक्रेन के तीन क्षेत्रों में हुए हमलों में चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खेरसोन में दो जबकि निप्रॉपेट्रोस और जापोरिज्जिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
मॉस्को में, रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि स्मोलेंस्क और मॉस्को क्षेत्रों में यूक्रेन के ड्रोन मार गिराए गए हैं।
स्मोलेंस्क के गवर्नर वेसिली एनोखिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)