देश की खबरें | नाबालिग से दुष्कर्म, दो नाबालिग समेत तीन हिरासत में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 16 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
रायपुर, 12 जून छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 16 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की पुलिस ने 16 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में 17 वर्षीय दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है तथा 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका की मां ने पुलिस में शिकायत की थी कि इस महीने की 10 तारीख को बालिका का मित्र अपने अन्य मित्रों के साथ उसे सूनसान स्थान पर ले गया और सभी ने उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि जब बालिका घर पहुंची तब उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बाद में मां ने पुलिस में शिकायत की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। उन्होंने बताया कि परीक्षण में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)