देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के लगाए आईईडी विस्फोट में नाबालिग लड़की घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 10 साल की लड़की घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सुकमा (छत्तीसगढ़), 13 जनवरी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से 10 साल की लड़की घायल हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुरम गांव के बाहरी इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, लड़की ने अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया, जिसके कारण उसमें विस्फोट हो गया।
अधिकारी ने बताया कि लड़की को चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
नक्सली अक्सर बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और जंगलों में कच्ची पगडंडियों के किनारे आईईडी लगाते हैं। बस्तर क्षेत्र में सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर सहित सात जिले आते हैं।
पुलिस ने बताया कि पहले भी इस क्षेत्र में आम नागरिक नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे विस्फोटकों का शिकार हो चुके हैं।
पड़ोसी बीजापुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि शनिवार को इसी तरह की घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था।
नारायणपुर जिले के ओरछा क्षेत्र में 10 जनवरी को दो ऐसी घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
नक्सलियों ने छह जनवरी को बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों और उनके असैन्य चालक की मौत हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)