Uttar Pradesh: पड़ोस में रहने वाली बच्ची से बलात्कार के आरोप में नाबालिग पकड़ाया

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक नाबालिग को पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पकड़ा गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

महराजगंज (उत्तर प्रदेश), 2 सितंबर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महराजगंज जिले में एक नाबालिग को पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में पकड़ा गया है.

पुलिस सूत्रों ने दर्ज शिकायत के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि बरगदवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम 11 साल का एक लड़का पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय लड़की के घर में जबरन घुस गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया. यह भी पढ़ें : UP में 2022 के विधानसभा चुनाव में 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई होने वाली है : मौर्य

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है. लड़की की चिकित्सकीय जांच करायी जा रही है.

Share Now

\