नयी दिल्ली, 12 दिसंबर दिल्ली में सोमवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज किये जाने के एक दिन बाद मंगलवार को भी शहर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से कम रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक सुबह पारा सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई थी और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा था।
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 355 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर ‘अति गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 49 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।
इसमें कहा गया है कि किसी भी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में मौसम का मौजूदा मिजाज लगातार बना रहेगा।
आईएमडी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच से सात दिनों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है, जो निकट भविष्य के लिए एक स्थिर पूर्वानुमान प्रदान करता है।
आईएमडी ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान क्रमशः सात डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)