नयी दिल्ली, 28 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई तथा न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे में शहर में सात मिलीमीटर बारिश हुई।
आईएमडी ने दिन के दौरान शहर में बादल छाए रहने तथा हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है।
विभाग के अनुसार, शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षित आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)