India and America Military Relations: भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंध मजबूत- अमेरिकी रक्षा मंत्रालय
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन की बैठक की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका और भारत के सैन्य संबंध बहुत मजबूत हैं.
शिकागो (अमेरिका), 23 अगस्त : अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन की बैठक की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका और भारत के सैन्य संबंध बहुत मजबूत हैं. राजनाथ सिंह भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार सुबह वाशिंगटन पहुंचे. उनका शुक्रवार को ऑस्टिन से मुलाकात का कार्यक्रम है.
पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच सैन्य संबंध मजबूत हैं.’’ सबरीना सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आपने देखा है कि सहयोग न सिर्फ रक्षा विभाग के नजरिए से बल्कि प्रशासन के नजरिए से भी गहरा हुआ है. यह भी पढ़ें : वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के मादुरो के दावों का समर्थन किया
हमारे बीच निकट समन्वय बरकरार है और हमारा साथ मिलकर काम करना जारी है. (रक्षा) मंत्री (ऑस्टिन) जब भारत गए थे, तब उन्होंने इनमें से कुछ योजनाओं की घोषणा की थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय उन्होंने जो घोषणा की थी, मैं उस बारे में विस्तार से नहीं बताऊंगी, लेकिन यह (संबंध) मजबूत है.’’