महाराष्ट्र: पालघर जिले में भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

महाराष्ट्र के पालघर जिले में कम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किये गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात करीब आधे घंटे के अंतराल पर यह झटके महसूस किए गए. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पालघर, 5 सितंबर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में कम तीव्रता वाले भूकंप (Earthquake) के दो झटके महसूस किये गए. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार देर रात करीब आधे घंटे के अंतराल पर यह झटके महसूस किए गए.

पालघर (Palghr) जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि दहानु तहसील में शुक्रवार रात 11 बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का पहला भूकंप और तलसारी तहसील में रात 11.41 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें: Earthquake in Mumbai: मुंबई में आज सुबह आया 2.7 तीव्रता का हल्का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

कदम ने कहा, "दहानु और तलसारी के तहसीलदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने तहसीलों में सर्वेक्षण करें ताकि किसी प्रकार की क्षति का पता चल सके." तलसारी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि लोग भूकंप के बाद अपने घरों से बाहर भागे और डर के कारण कुछ समय तक बाहर ही रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\