माइक्रोसॉफ्ट ने टिक टॉक के अमेरिकी परिचालन को खरीदने के संबंध में की बातचीत होने की पु्ष्टि

एक बयान में कंपनी ने कहा कि और ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और मेंकी सेवा का मालिकाना हक और उसके संचालन संबंधी एक समझौता करने की अपनी मंशा को लेकर एक नोटिस दिया है। कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि यह बातचीत 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।

माइक्रोसॉफ्ट (Photo Credits: Twitter)

अमेरिका, 3 अगस्त: एक बयान में कंपनी ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और बाइटडांस ने अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टिक टॉक (Tik Tok) की सेवा का मालिकाना हक और उसके संचालन संबंधी एक समझौता करने की अपनी मंशा को लेकर एक नोटिस दिया है. कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि यह बातचीत 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी. ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि वह जल्द ही अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा देंगे.

कंपनी ने कहा कि ट्रंप और सीईओ सत्य नडेला ने बातचीत की है और उनकी बातचीत के बाद माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को खरीदने की प्रक्रिया पर बात जारी रखने के लिए तैयार है. माइक्रोसॉफ्ट के बयान में कहा गया, "माइक्रोसॉफ्ट राष्ट्रपति की चिंताओं पर ध्यान देने के महत्व को पूरी तरह समझती है. वह टिकटॉक का अधिग्रहण पूरी सुरक्षा समीक्षा तथा अमेरिका को उचित आर्थिक लाभ उपलब्ध कराने के बाद ही करने के लिए प्रतिबद्ध है."

यह भी पढ़ें: TikTok India: भारत में खतरें में है टिक टॉक एप का भविष्य, पिछले दो महीनों में घटे 51 फीसदी डाउनलोड

व्हाइट हाउस ने माइक्रोसॉफ्ट के बयान पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. इससे पहले खबरें आईं थी कि माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के अमेरिकी परिचालन को खरीदने के लिए कंपनी के साथ बातचीत में काफी आगे बढ़ गयी है.

Share Now

\