देश की खबरें | मौसम विभाग ने तटीय, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर कन्नड़ तथा दक्षिण कन्नड़ में रेड अलर्ट जारी किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले तीन दिनों के लिए अत्याधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

बेंगलुरु (कर्नाटक), 18 जुलाई बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अगले तीन दिनों के लिए अत्याधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी ने दक्षिण कन्नड़, उडुपी, उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कर्नाटक के आतंरिक स्थानों में 19 और 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) के मुताबिक, इसी तीव्रता से बारिश होने के कारण कावेरी का जलाशय अगले तीन दिनों में अपनी पूरी क्षमता को प्राप्त कर लेगा। हरंगी और काबिनी जलाशय की क्षमता पहले ही पूर्ण हो चुकी है।

इसने आईएमडी की रिपोर्ट के आधार पर तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है।

पिछले दो दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण तटीय और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना है।

इस बीच, कोडागु और उडुपी जिले में एहतियात के तौर पर विद्यालयों और कॉलेजों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है। दक्षिण कन्नड़ जिले के पांच तालुकाओं में भी अवकाश घोषित किया गया।

मंगलुरु और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश हुई।

उप्पिनान्गद्य में नेत्रवती नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिसके चलते नेत्रवती नदी पर बने दो बांधों के सभी फाटक खोल दिए गए हैं।

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर कन्नड़ में कैसल रॉक में सबसे अधिक बारिश हुई । कैसल रॉक में 17 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से 18 जुलाई को सुबह 8.30 बजे के बीच 240 मिमी बारिश हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\