देश की खबरें | मेघालय सरकार ने राज्य विश्वविद्यालय को यूजीसी से मान्यता देने का आग्रह किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेघालय सरकार ने राज्य द्वारा संचालित विलियमसन संगमा विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शिलांग, 30 मई मेघालय सरकार ने राज्य द्वारा संचालित विलियमसन संगमा विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शिक्षा आयुक्त और सचिव सैयद मोहम्मद ए. रजी ने बताया कि राज्य सरकार ने 2एफ अधिसूचना के लिए यूजीसी को पत्र लिखा है। इस अधिसूचना से यह विश्वविद्यालय यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हो जाएगा।

रजी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि जल्द ही 2एफ अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालय को मान्यता दिए जाने पर नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) से संबद्ध सभी महाविद्यालयों को इससे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में निजी महाविद्यालयों को अपनी पसंद का चुनाव करना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को उम्मीद है कि विलियमसन संगमा विश्वविद्यालय अगले साल तक चालू हो जाएगा, ताकि राज्य के छात्रों को साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए उपस्थित नहीं होना पड़े और राज्य को हर बार छूट नहीं मांगनी पड़ेगी।

भारत सरकार ने स्नातक अध्ययन के लिए महाविद्यालयों में प्रवेश की सुविधा के संबंध में मेघालय के छात्रों को सीयूईटी परीक्षा से छूट प्रदान की थी। इस आशय की अधिसूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 29 मई, 2024 को जारी की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\