देश की खबरें | मेरठः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू ने की महंत हत्या की सीबीआई जांच की मांग

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 22 सितंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की 29 सितंबर को प्रस्तावित महारैली की तैयारियों का जायजा लेने मेरठ आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की।

लल्लू ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दिवंगत महंत के अनुयायियों को भटका रही है, सच जनता से छिपाने का प्रयास किया जा रहा है जो गलत है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘पुलिस प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कैसे तय किया कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। दिवंगत महंत के साथ रहने वालों का कहना है कि वह लिखना नहीं जानते थे, ऐसे में उन्होंने सुसाइड नोट कैसे लिखा?’’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि किसानों, गरीबों, मजलूमों की आवाज उठाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेल काटा है, यातनाएं सही हैं। कांग्रेस ही है जो दलित, पिछड़ा, आदिवासी की आवाज उठाती हैं।

वहीं, मेरठ में ही राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक सुरेंद्र शर्मा ने भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

रालोद नेता ने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता और सीबीआई जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)