देश की खबरें | एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने पर 84 कारखानों को बंद किया, सात इकाइयों की बिजली आपूर्ति काटी

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मानकों का उल्लंघन करने पर 84 कारखानों को बंद कर दिया और राजधानी भर में कई औद्योगिक इकाइयों की बिजली आपूर्ति काट दी। नगर निगम के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई औद्योगिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने तथा ‘नॉन-कन्फर्मिंग एरिया’ में अवैध संचालन को विनियमित करने के लिए दिल्ली भर में किए जा रहे प्रयास के तहत ये कार्रवाई की गई है।

एमसीडी सितंबर में ‘नॉन-कन्फर्मिंग एरिया’ में स्थित 520 औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। ये ऐसे क्षेत्र होते हैं जहां 70 प्रतिशत भूखंडों का उपयोग ‘जोनिंग’ नियमों के तहत मिली अनुमति के बाद औद्योगिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

इन 520 औद्योगिक इकाइयों में से 84 इकाइयां निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करती पाई गईं जिसके कारण उन्हें बंद कर दिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में 27 ‘नॉन-कन्फर्मिंग एरिया’ या गैर-नियोजित औद्योगिक क्षेत्र हैं।

अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त सात अन्य इकाइयों की बिजली भी काट दी गई है।

अधिकारी के अनुसार, इस संबंध में और कार्रवाईयां की जा रही हैं। खासतौर पर उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में आने वाले सप्ताहों में और अधिक उल्लंघनों पर ध्यान दिए जाने की संभावना है।

यमुना नदी में प्रदूषण के स्तर पर इन कारखानों के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी प्रदूषणकारी उद्योग चाहे वे किसी भी स्थान पर हों वे यमुना में फैले प्रदूषण का कारण हैं। एमसीडी ऐसे उद्योगों के खिलाफ व्यापक रूप से काम कर रही है। वे यमुना के आसपास हैं या नहीं इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)