दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर तीनों निगमों के महापौरों का धरना, स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने की मुलाकात

भाजपा शासित तीनों नगर निगमों के महापौरों ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना देकर करोड़ों रुपये के कोष के मुद्दे पर उनसे मुलाकात की मांग की. हालांकि जैन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर महापौरों को मुलाकात के लिये बुलाया था लेकिन वे नहीं आए.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर: भाजपा (BJP) शासित तीनों नगर निगमों के महापौरों ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना देकर करोड़ों रुपये के कोष के मुद्दे पर उनसे मुलाकात की मांग की. महापौरों ने दावा किया कि यह कोष निगमों का आप सरकार पर बकाया है. तीनों महापौरों जयप्रकाश (Jayprakash) (उत्तरी दिल्ली) (Northern Delhi), अनामिका (Anamika) (दक्षिणी दिल्ली) (South Delhi) और निर्मल जैन (NIrmal Jain) (पूर्वी दिल्ली) (East Delhi) ने संयुक्त रूप से दावा किया कि निगमों के दिल्ली सरकार पर कुल 13,000 करोड़ रुपये बकाया हैं.

उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि वह और दो अन्य महापौर इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग करने के लिये सुबह करीब 11 बजे उनके आवास पर पहुंच गए थे. जयप्रकाश ने कहा, ''तीनों महापौर सुबह से जमीन पर बैठे हैं और संविधान को कायम रखने की बात करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने महापौर के संवैधानिक पद और तीन नेताओं का अपमान किया है, जो दिल्ली के प्रथम नागरिक हैं.''

यह भी पढ़े: खासने की आवाज निकालकर CM अरविन्द केजरीवाल के भाषण में बाधा पहुचाने की कोशिश.

भाजपा के तीनों नेता सुबह से धरने पर बैठे थे. इसके बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन आए और उनसे मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने धरना खत्म किया. दिल्ली भाजपा (BJP) के एक अधिकारी ने दावा किया कि मंत्री ने तीनों महापौरों को निगमों का बकाया कोष जल्द ही जारी करने का आश्वासन दिया है. हालांकि जैन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर महापौरों को मुलाकात के लिये बुलाया था लेकिन वे नहीं आए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\