देश की खबरें | रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों के लिए आरसीबी की सराहना की मैक्सवेल ने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा उनसे संपर्क करने और उन्हें रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों को समझाने के प्रयास की सराहना की है।

नयी दिल्ली, छह नवंबर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस महीने होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) द्वारा उनसे संपर्क करने और उन्हें रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों को समझाने के प्रयास की सराहना की है।

आरसीबी ने केवल तीन भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया है।

मैक्सवेल 2021 में आरसीबी में शामिल हुए और पिछले चार सत्रों में मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें से बेंगलुरु की टीम तीन प्ले-ऑफ में जगह बनाने में सफल रही।

मैक्सवेल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘अराउंड द विकेट’ शो में कहा, ‘‘मुझे मो बोबट और एंडी फ्लावर का फोन आया। मैं जूम कॉल पर था जिसमें उन्होंने रिटेन नहीं किए जाने के फैसले के बारे में बताया। यह बहुत खूबसूरत तरीके से किया गया। हमने लगभग आधे घंटे तक खेल के बारे में बात की। उनकी रणनीति के बारे में बात की। और वे आगे क्या करने के बारे में सोच रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से समझता हूं कि वे किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें उस कोर को बनाने के लिए तीन भारतीयों की जरूरत है और उम्मीद है कि उनके विदेशी खिलाड़ी उन स्थानीय खिलाड़ियों का पूरक बन सकते हैं। मैं इससे खुश था। अगर हर टीम ऐसा करती है तो मुझे लगता है कि शायद रिश्ते और भी सहज हो जाएंगे। ’’

यह ऑस्ट्रेलियाई 52 मैच में 1266 रन के साथ आरसीबी के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\