Delhi Heatwave: दिल्ली में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को बूंदाबांदी की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

Delhi Heatwave: दिल्ली में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को  बूंदाबांदी की संभावना
(Photo : X)

नयी दिल्ली, 30 मई: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले चार दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है. दिल्ली के प्राथमिक मौसम विज्ञान केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार को इस गर्मी के मौसम का अब तक का दूसरा सबसे अधिक तापमान दर्ज किया.

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है. दिल्ली में 17 जून 1945 को तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस था.

दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देश में दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है. इसके बाद, आईएमडी अधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वे किसी भी संभावित त्रुटि के लिए क्षेत्र के मौसम विभाग केंद्र के सेंसर और आंकड़ों की जांच कर रहे हैं.

हालांकि, आईएमडी ने अब तक मुंगेशपुर में सेंसर के निरीक्षण पर कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है.

दिल्ली में बृहस्पतिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था. आईएमडी ने उत्तर भारत में आने वाले नए मौसमी बदलाव के कारण शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है.

दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नरेला जैसे अन्य बाहरी इलाकों में 49.2 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा में 48.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मई के आखिरी दिनों में शहर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.

आईएमडी के अनुसार, दिन के दौरान दिल्ली की सापेक्षिक आर्द्रता 59 प्रतिशत से 13 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने शुक्रवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई है. साथ ही गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही हल्की बारिश और बूंदाबांदी के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को राजधानी 'येलो अलर्ट' पर रहेगी.

इस बीच, हरियाणा और पंजाब में चल रही भीषण गर्मी बृहस्पतिवार को भी जारी रही. सिरसा और फरीदकोट में तापमान क्रमश: 49.1 डिग्री सेल्सियस और 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी भीषण गर्मी रही और अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के सिरसा और पंजाब के फरीदकोट में भीषण गर्मी रही.

पंजाब के अन्य स्थानों में बठिंडा में भीषण गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लुधियाना में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 46.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि गुरदासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, हरियाणा में झज्जर और फरीदाबाद में अत्यधिक गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान क्रमशः 47.9 डिग्री सेल्सियस और 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ और रोहतक में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में 47 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 44.7 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Bihar Women’s Reservation in Govt Jobs: बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

IMD Weather Forecast: कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल; मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Bus Accident in Tamil Nadu: तमिलनाडु में बड़ा हादसा: रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस को ट्रेन ने मारी टक्कर; 3 छात्रों की मौत, एक्सीडेंट का VIDEO आया सामने

Bageshwar Dham Accident: एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम में एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत, 10 लोग घायल; VIDEO

\