भुवनेश्वर, 14 सितंबर ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 4,198 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,55,005 हो गई जबकि 11 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 637 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नए मरीजों में राज्य के भाजपा प्रमुख समीर मोहंती भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: क्या बिहार में लालू प्रसाद यादव की जमानत पर टिकी है RJD के जीत की नैया.
इसके पहले 11 सितंबर को ओडिशा में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,996 नए मामले सामने आए थे
सामने आए नए मरीजों में से 2,476 मरीज विभिन्न पृथकवास केंद्रों में मिले जबकि 1,722 मरीजों का पता संपर्क में आए लोगों की जांच से चला।
ओडिशा में अभी 35,673 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,18,642 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि तटीय राज्य में मरने वाले 53 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 24.72 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी जिनमें से 49,393 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY