मथुरा (उप्र), 23 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा में फसल की आवारा पशुओं से रखवाली करने के लिए खेत में बनाई गई झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग किसान की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि यह घटना सोमवर रात थाना कोसीकलां क्षेत्र के गांव पूठरी की है। उन्होंने बताया कि नन्हे (85) खेत में गेंहू की फसल की रखवाली करने के लिए झोपड़ी डालकर सोते थे।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात भी वह खेत पर सोने गए थे और ठण्ड से बचने के लिए एक बरतन में आग जला रखी थी। रात में किसी समय तेज हवा से उड़ी चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई और उनकी जलकर मौत हो गई।
बिसेन ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव वालों को घटना की जानकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चूंकि किसान की मौत का मामला है इसलिए राजस्वकर्मी भी मुआयना कर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)