Mathura: टीईटी का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 लोग गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 24 जनवरी : जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना हाईवे एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का पर्चा हल करने वाले गिरोह के सरगना समेत दस सदस्यों को गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह जनपद के 45 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई थी. पहली पाली की परीक्षा पूरी होने के बाद गिरोह के हाईवे स्थित राधा रिसोर्ट होटल के पास आपस में पैसे की लेन-देन कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस ने उन्हें देखा. उन्होंने बताया कि हाईवे और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना विजय सिंह, लक्ष्मी नारायण, हनुमान, रमेश, प्रदीप, सुरेंद्र, मांगीलाल, डोरी लाल, और दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : दिल्ली के व्यवसायी से चोरी कर क्रिप्टोकरेंसी फलस्तीनी संगठन हमास को भेजी गयी: दिल्ली पुलिस

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, विजय ने पूछताछ में बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा में सात अभ्यर्थियों के स्थान पर ‘सॉल्वर’ को बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई है. मूल अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर सॉल्वर का फोटो लगाकर फर्जी एडमिट कार्ड तैयार करके ऐसा किया गया है. पुलिस को सभी आरोपियों की जामा-तलाशी में 1 लाख 53 हजार रुपए नकद, 10 मोबाइल फोन, एक बैग, 3 एडमिट कार्ड, दो डुप्लीकेट और आंसर कॉपी बरामद हुई है.