देश की खबरें | माता वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अन्य ने दुख जताया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में स्थित श्री वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
लखनऊ, एक जनवरी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में स्थित श्री वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस आकस्मिक दुर्घटना में मरे श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ''माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। माँ आदिशक्ति हादसे में मरे दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।ॐ शांति!’’
सपा अध्यक्ष यादव ने ट्वीट किया है, ''माता वैष्णोदेवी जी के परिसर में भगदड़ के कारण 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु व अनेक के घायल होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! घायलों के जीवन और शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना! हताहतों के बारे में सुनिश्चित सूचना देने के लिए सरकार शीघ्रातिशीघ्र क़दम उठाए।''
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ''जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई है और कई घायल हुये हैं। यह दुखद घटना है। कुदरत से मैं यहीं प्रार्थना करती हूं कि वह पीड़ित परिवारों को यह दुख सहन करने का हिम्मत व हौसला दे।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)