China Hospital fire: चीन की राजधानी में एक अस्पताल में लगी भीषण आग, मृतक संख्या बढ़कर 29 हुई
Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

बीजिंग, 19 अप्रैल: चीन की राजधानी में एक अस्पताल की इमारत में भीषण आग लगने से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. अधिकारियों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, ‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ में मंगलवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है. यह भी पढ़ें: Benadryl Challenge: बेनाड्रिल टिकटॉक चैलेंज ने यूएस में एक बच्चे की ली जान, दवाइयों के ओवरडोज़ से हुई मौत

‘बीजिंग चांगफेंग हॉस्पिटल’ एक निजी अस्पताल है जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी.

आधिकारिक मीडिया ने मंगलवार को हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी.

आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.

खबर के अनुसार, शहर प्रशासन ने आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यकारी दल का गठन किया है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा.

गौरतलब है कि चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत में जिनहुआ शहर के वुई काउंटी में सोमवार को एक फैक्टरी में आग लगने की एक अन्य घटना में 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)