देश की खबरें | अमृतसर में नकाबपोश युवकों ने एक गिरजाघर में की तोड़फोड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में चार नकाबपोश युवकों ने कथित तौर पर एक गिरजाघर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अमृतसर (पंजाब), 31 अगस्त पंजाब के तरन तारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक गांव में चार नकाबपोश युवकों ने कथित तौर पर एक गिरजाघर में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना पत्ती कस्बे के टक्करपुरा गांव में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हुई।
पुलिस ने बताया कि चार नकाबपोश युवक गिरजाघर में दाखिल हो गए, चौकीदार के सिर पर पिस्तौल तान दी और गिरजाघर में तोड़फोड़ करने से पहले उसके हाथ बांध दिए। उन्होंने जाने से पहले एक मूर्ति को भी तोड़ा और पादरी की कार को आग के हवाले कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में पुलिस का एक दल स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचा। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
ईसाइयों के एक समूह ने बुधवार को घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और खेमकरन, भीखीविंड, पत्ती, हरीके और फिरोजपुर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है।
प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)