Maruti Suzuki India: मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 1,47,368 इकाई रही

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी बिक्री तीन गुना से अधिक वृदधि के साथ 1,47,368 इकाई रही, जो मई में 46,555 इकाई थी.

मारुति सुजुकी (photo credit-Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 1 जुलाई : मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी बिक्री तीन गुना से अधिक वृदधि के साथ 1,47,368 इकाई रही, जो मई में 46,555 इकाई थी. एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू मोर्चे पर उसने डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 इकाई था. कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में बढ़कर 17,439 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 4,760 इकाई थी. यह भी पढ़ें : Skoda Auto India: स्कोडा ऑटो इंडिया ने लॉन्च की SUV Kushaq

इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड सहित अन्य सभी खंडों में बिक्री में इजाफा हुआ. समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 17,020 इकाई रहा, जो इस साल मई में 11,262 इकाई था.

Share Now

\