बारबडोस , 31 मई आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार को कहा कि कप्तान मिचेल मार्श ओमान के खिलाफ छह जून को टी20 विश्व कप के पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे और सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे ।
आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट का शिकार हुए मार्श ने नामीबिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच खेलकर क्रमश: 18 और चार रन बनाये ।
मैकडोनाल्ड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ उसने अभ्यास मैच खुद को परखने के लिये खेले । दूसरे अभ्यास मैच में उसने ज्यादा देर फील्डिंग की जिससे उसका आत्मविश्वास बढा होगा । वह पहला मैच खेलेगा लेकिन गेंदबाजी नहीं करेगा ।’’
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन और ट्रेविस हेड नहीं खेले थे जो आईपीएल के बाद अभी यहां पहुंचे नहीं हैं ।
मैकडोनाल्ड ने कहा ,‘‘ हमें पता था कि एक जून से पहले पूरी टीम एकत्र नहीं हो सकेगी । ओमान के खिलाफ मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में काफी समय है । ये सभी खिलाड़ी एक साथ काफी खेले हैं और उन्हें लय में ढलने में समय नहीं लगेगा ।’’
आस्ट्रेलिया को नौ जून को इंग्लैंड से खेलना है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)