लंच के ब्रेक के समय मार्कराम 221 गेंद में 100 रन और तेंबा बावुमा 44 रन पर क्रीज पर मौजूद थे, जिससे जीत के लिए 370 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 219 रन बना लिये।
दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर करने के लिए बाकी बचे लगभग 65 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना होगा। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट सात विकेट से जीता था।
मार्कराम ने लंच से पहले फवद आलम की आखिरी गेंद पर मिडऑन पर एक रन लेकर दक्षिण अफ्रीका के बाहर अपना पहला शतक पूरा किया। 26 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 129 रन से की लेकिन तेज गेंदबाज हसन अली (46 रन पर दो विकेट) ने पहले आधे घंटे के खेल के अंदर जल्दी-जल्दी दो झटके दिये जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 135 रन हो गया।
हसन ने रविवार के नाबाद बल्लेबाज रेसी वान डेर डुसेन (48) को बोल्ड कर मार्कराम के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 94 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद अनुभवी फाफ डुप्लेसिस (05) को पगबाधा किया। डुप्लेसिस इस दौरे की चार टेस्ट पारियों में सिर्फ 55 रन ही बना सके।
इसके बाद मार्कराम को बावुमा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने अब तक 84 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 272 रन बनाने के बाद दक्षिण अफीका को 201 रन पर आउट कर 71 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी 298 रन पर खत्म हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)