ENG vs IND 4th Test 2021: चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 29 अगस्त: इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने रविवार को कहा कि तेज गेंदबाज मार्क वुड और हरफनमौला क्रिस वोक्स ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और उनका भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है. लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान वुड के दाहिने कंधे में चोट लग गयी थी, जबकि वोक्स एड़ी की चोट से उबर चुके हैं. वोक्स जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वोक्स ने शुक्रवार को एक घरेलू टी20 मैच खेला और बेन स्टोक्स तथा जोफ्रा आर्चर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम उनका स्वागत करने के लिए तैयार है.

सिल्वरवुड ने रविवार को कहा, ‘‘ दोनों खिलाड़ी फिट है. वुड कल सुबह गेंदबाजी कर रहे थे. वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वोक्स ने भी खेल में वापसी की है तो वह भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे.’’ इंग्लैंड की टीम ने लीड्स में खेले गये तीसरे टेस्ट को जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है. श्रृंखला का चौथा टेस्ट दो सितंबर से ओवल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार में ये रहे प्रमुख कारण

विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ मौजूद रहने के लिए श्रृंखला के बाकी के दोनों टेस्ट से बाहर सकते हैं और ऐसे में जॉनी बेयरस्टो विकेट के पीछे मोर्चा संभालेंगे.

कोच ने बेयरस्टो का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘ हां, मुझे पूरा विश्वास है कि अगर जॉनी (बेयरस्टो) से पूछा जाए तो वह काम कर सकता है, वह इसके लिए तैयार है. हम पहले ही इस बारे में बातचीत कर चुके हैं। वह ऐसा करके खुश है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)