देश की खबरें | एक साल के बाद स्पेन में टूर्नामेंट के साथ प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे मेरीकोम और मनीष

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकोम पिछले साल मार्च में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने वाले आठ अन्य मुक्केबाजों के साथ स्पेन के केस्टेलोन में अगले महीने होने वाले बॉक्सेम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

नयी दिल्ली, 12 फरवरी दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकोम पिछले साल मार्च में ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बाद पहली बार ओलंपिक में जगह बनाने वाले आठ अन्य मुक्केबाजों के साथ स्पेन के केस्टेलोन में अगले महीने होने वाले बॉक्सेम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

छह बार की विश्व चैंपियन 37 साल की फ्लाइवेट मुक्केबाज मेरीकोम ने पिछली बार पिछले साल जोर्डन में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लिया था। स्पेन में होने वाला टूर्नामेंट एक से सात मार्च तक चलेगा।

मेरीकोम पिछले साल के अंत में डेंगू से पीड़ित हो गई थी और पिछले महीने की बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ी।

घुटने की चोट से उबरने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इसी टूर्नामेंट के साथ वापसी करेंगे।

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) भी स्पेन में होने वाला टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने हाल में जर्मनी में कोलोन विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था।

हुसामुद्दीन मोहम्मद (57 किग्रा), विकास कृष्ण यादव (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा), संजीत (91 किग्रा) और सतीश कुमार (+91 किग्रा) भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

इनमें से अमित, विकास, आशीष, सतीश और मनीष तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका में पेशेवर मुक्केबाजी के गुर सीखकर लौट रहे हैं लेकिन वह कोविड-19 महामारी के कारण वहां किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए।

महिला वर्ग में जास्मीन नया चेहरा होंगी। वह 57 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा मोन के साथ चुनौती पेश करेंगी।

स्पेन में होने वाली प्रतियोगिता के लिए सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को भी टीम में जगह मिली है। ये तीनों ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

इसके अलावा 12 अन्य मुक्केबाज 72वीं स्ट्रेंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 21-28 फरवरी तक होगा।

पुरुष वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक (52 किग्रा) और कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। नवीन बूरा (69 किग्रा), अंकित खटाना (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नवीन कुमार (91 किग्रा) और मंजीत संधू (+91 किग्रा) को टीम में जगह मिली है।

महिला टीम में ज्योति (51 किग्रा), साक्षी (57 किग्रा), शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) शामिल हैं।

मुक्केबाज अभी बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्ट्स में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\