देश की खबरें | मराठा आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं फडणवीस : चव्हाण
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 28 जुलाई महाराष्ट्र के मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को भाजपा नेता देंवेद्र फडणवीस पर आरोप लगाया कि वह मराठा आरक्षण पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इस मामले की सुनवाई अभी उच्चतम न्यायालय में चल रही है।

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में यह आश्वासन दिया था कि वे लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग को छोड़कर बाकी किसी भी अन्य विभाग में 15 सितंबर तक 12 फीसदी मराठा आरक्षण पर भर्तियां नहीं करेंगे।

यह भी पढ़े | फ्रांस से भारत आने के दौरान हवा में राफेल लड़ाकू विमानों की किया गया रिफ्यूल, कल पहुंचेगा अंबाला एयरबेस.

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा था कि वह उच्चतम न्यायालय में राज्य सरकार के जवाब से चकित हैं। इस पर प्रतिक्रिया करते हुए चव्हाण ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘मेरा यह विश्वास है कि या तो कुछ लोग मुद्दे को नहीं समझते हैं या जानबूझ कर लोगों को भ्रमित करते हैं।’’

चव्हाण मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की उप समिति के प्रमुख हैं।

यह भी पढ़े | Maharashtra SSC Result 2020 Date and Time: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे होगा जारी, mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें अपने मार्क्स.

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश होते हुए मुकुल रहतोगी ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि राज्य सरकार की ओर से चार मई को पारित प्रस्ताव के तहत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को छोड़कर सभी अन्य विभाग ताजा भर्ती प्रक्रिया नहीं चलाई जाएगी।

चव्हाण ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में सोमवार को राज्य सरकार की ओर से कही गईं बातें चार मई को जारी प्रस्ताव का हवाला है। मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि फडणवीस लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

शिक्षा और नौकरियों में मराठा आरक्षण देने वाले महाराष्ट्र सरकार के कानून और उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिकाएं हैं, जिस पर अभी सुनवाई हो रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)