देश की खबरें | मराठा आरक्षण : चव्हाण ने कहा, न्यायालय में अपने रुख का बचाव करेगा महाराष्ट्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र विकास अघाडी सरकार रोजगार और शिक्षा में मराठों को आरक्षण दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है और उच्चतम न्यायालय में अपने आरक्षण के फैसले का बचाव करने के लिये काम कर रही है। प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मुंबई, 23 जून महाराष्ट्र विकास अघाडी सरकार रोजगार और शिक्षा में मराठों को आरक्षण दिलाने के लिये प्रतिबद्ध है और उच्चतम न्यायालय में अपने आरक्षण के फैसले का बचाव करने के लिये काम कर रही है। प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चव्हाण मराठा आरक्षण पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति के प्रमुख हैं और उन्होंने मंगलवार को इस मुद्दे पर एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एकनाथ शिंदे और बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार भी शामिल थे।
यह भी पढ़े | IRCTC: रेलवे ने 14 अप्रैल को या उसके पहले बुक सभी टिकटें रद्द की, रिफंड होंगे पूरे पैसे.
चव्हाण ने संवाददाताओं को बताया कि यह समिति की पांचवीं बैठक थी।
उच्चतम न्यायालय नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के सरकार के फैसले पर याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है।
यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 3947 नए मरीज पाए गए, 68 की मौत: 23 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
प्रदेश सरकार ने इस मामले में अपना हलफनामा न्यायालय में दे दिया है जबकि याचिकाकर्ताओं द्वारा अपना पक्ष रखा जाना बाकी है।
चव्हाण ने कहा, “हमें देखना होगा कि क्या दोनों याचिकाकर्ता सात जुलाई को सुनवाई के लिये आते हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)