देश की खबरें | मराठा समूहों ने नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को मराठा संगठनों के सदस्यों ने मराठा समुदाय के लोगों को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण देने के मुद्दे को आगे बढ़ाने के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तरीकों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 19 अक्टूबर महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को मराठा संगठनों के सदस्यों ने मराठा समुदाय के लोगों को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण देने के मुद्दे को आगे बढ़ाने के महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तरीकों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

मध्य महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण के मुद्दे पर प्रसिद्ध तुलजाभवानी मंदिर के निकट प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े | Bhima Koregaon Case: एनआईए ने भीमा कोरेगांव मामले में 8 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया.

भाजपा सांसद संभाजी छत्रपति ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

मध्य महाराष्ट्र के ही पार्लीन बीड़ जिले में भी प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की बड़ी चेतावनी, बोले- नए यूपी में माफियाओं को संरक्षण नहीं, केवल मानमर्दन.

प्रदर्शनकारियों ने शिवसेना नीत राज्य सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन सरकार में शामिल तीनों दलों के ढुलमुल रवैये के चलते ही उच्चतम न्यायालय ने 2018 के आरक्षण कानून को लागू करने पर रोक लगाई है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, ''हम सरकार द्वारा पुलिस भर्ती और महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा कराए जाने का विरोध करते हैं। ''

मराठा समूहों ने कहा कि ये परीक्षाएं तब तक आयोजित नहीं की जानी चाहिये, जब तक सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के उम्मीदवारों को आरक्षण देने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती।

इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयनराजे भोसले ने 11 अक्टूबर को होने वाली एमपीएससी की परीक्षा स्थगित करने की मांग का समर्थन किया।

भोसले ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि मराठा क्रांति मोर्चा और छात्र संगठन एमपीएससी की परीक्षाएं टालने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार परीक्षाएं कराने पर अड़ी है, जो सही नहीं है।

उन्होंने कहा, ''कुछ भी गलत हुआ तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी।''

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने को लेकर 2018 में एक कानून बनाया गया था, जिसे लागू करने पर उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने रोक लगा दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

List of Mayors of Mumbai: मुंबई के मेयरों की अब तक की पूरी लिस्ट, जानें 4 साल बाद अब किसे मिलेगी यह कुर्सी

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\