देश की खबरें | ओडिशा के कंधमाल जिले में माओवादियों ने सड़क निर्माण कंपनी के चार वाहन जला दिये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

फूलबाणी (ओडिशा), 17 अगस्त ओडिशा के कंधमाल जिले में सड़क निर्माण में लगे एक कंपनी के चार वाहनों को सोमवार को माओवादियों ने फूंक दिया।

कंधमाल के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि बल्लीगुडा थानाक्षेत्र के कंजल घाट पर माओवादियों ने सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया और एक ट्रक एवं ट्रैक्टर समेत चार वाहनों में आग लगा दी।

यह भी पढ़े | Kulgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में CRPF कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा.

उन्होंने बताया कि इन विद्रोहियों के भाकपा (माओवादी) के बनासदारा-नागबाली-घुमुसर डिवीजन का सदस्य होने का संदेह है।

पुलिस के अनुसार, इस घटना के शीघ्र बाद विशेष अभियान दल (एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल के कर्मी स्थल पर पहुंचे और इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | RSS ने पश्चिमी विकास मॉडल से भारत को बाहर निकलने का दिया सुझाव.

बल्लीगुडा के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि माओवादियों ने कंपनी को इस विशेष सड़क निर्माण परियोजना का काम छोड़ देने की धमकी दी थी।

उन्होंने बताया कि माओवादियों ने 18 अगस्त से कंधमाल जिले में एक सप्ताह के बंद का आह्वान किया है और इस संबंध में बल्लीगुडा इलाके में जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं।

पुलिस का कहना है कि कंधमाल में वाम चरमंपथ पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा बार बार कार्रवाई करने से संभवत: नाराज माओवादी अपनी मौजूदगी साबित करने के लिए तोड़फोड़ में लगे हैं।

पुलिस के मुताबिक पिछले महीने सिरला वन क्षेत्र में तीन मुठभेड़ों में सात माओवादी ढेर कर दिये गये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)