Ind vs Aus Test Series 2021: ऑस्ट्रेलिया ने भी माना भारतीय गेंदबाजों का लोहा, बुमराह एंड कंपनी के बारे में कही ये बात

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए हालांकि उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का बचाव किया .

Photo Credits: Insta

मेलबर्न, एक जनवरी: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंस गए हालांकि उन्होंने खराब फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ का बचाव किया . आस्ट्रेलियाई टीम चार में से तीन पारियों में 191, 195 और 200 रन पर आउट हो गई . अश्विन ने अभी तक दस विकेट लिये हैं जिनमें से स्मिथ (Smith) को दो और लाबुशेन को एक बार आउट किया . लाबुशेन ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने इससे पहले कभी अश्विन का सामना नहीं किया . इसके कोई आंकड़े नहीं मिल सकते कि महान गेंदबाज होने के अलावा वह इतना चतुर गेंदबाज भी है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह वाकई तैयारी के साथ आया है . हम उनके जाल में कई बार फंस गए . भारतीयों ने शानदार गेंदबाजी की , चाहे स्पिन हो या तेज गेंदबाजी .’’ उन्होंने स्मिथ का बचाव करते हुए कहा ,‘‘ आप चाहे कुछ भी कहें लेकिन कुछ समय पहले ही उसने वनडे क्रिकेट में बड़ा शतक लगाया था (भारत के खिलाफ सिडनी में) .’’ उनके खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर लाबुशेन ने कहा ,‘‘ उसने सीमित ओवरों से इधर ज्यादा क्रिकेट खेली है और लाल गेंद से ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला . यह क्रिकेट और कोरोना काल की सच्चाई है.’’

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ने भी माना भारतीय गेंदबाजों का जलवा, दिग्गज खिलाड़ी भी घुटने टेकने पर हुए मजबूर

लाबुशेन (Labuschagne) ने कहा ,‘‘ उसका टेस्ट क्रिकेट में 60 से अधिक का औसत है . वह अपने कैरियर की शुरूआत से लेकर अभी तक लगातार अच्छा खेलता आया है .उसे तेजी से रन बनाना पसंद है .’’ उन्होंने कहा कि भारतीयों ने लेग साइड में फील्ड लगाकर रन बनाने के मौके कम कर दिये . उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम पूरी रणनीति लेकर उतरी थी और उस पर बखूबी अमल किया . लेग साइड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था . इसके अलावा उनकी कैचिंग भी अच्छी रही . हमें भी उन पर दबाव बनाने के तरीके तलाशने होंगे .’’

आस्ट्रेलिया ने  में आठ कैच टपकाये जिनमें से दो लाबुशेन ने छोड़े . उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे सभी फील्डर अपनी अपनी पोजिशन पर मेहनत कर रहे हैं . यह एकाग्रता की बात है . फोकस बनाये रखने की जरूरत है .’’ तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा .

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\