Uttar Pradesh: शामली में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल, 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के नाला गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

यूपी पुलिस (Photo Credits: ANI)

मुजफ्फरनगर, 23 फरवरी : उत्तर प्रदेश के शामली जिले के नाला गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. कांधला पुलिस थाने के प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि मंगलवार की शाम को हुई इस हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने दोनों समूहों के कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार, हरबूर और आशीष नामक दो लोगों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए. झगड़ा बढ़ गया तथा इसने हिंसक रूप ले लिया. यह भी पढ़ें : बहराइच का ये जनसैलाब देखकर उनके बहुत सारे नेता अदृश्य हो जाएंगे। … – Latest Tweet by ANI Hindi News2022/02/23 दाऊद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवाब मलिक से ED कर रही पूछताछ, महाविकास अघाड़ी के नेता भड़के, केंद्र पर बोला हमला

दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल किया. कपिल ने बताया कि इस घटना के बाद गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

Share Now

\