देश की खबरें | प्रधानमंत्री से मिलकर बिहार के कई राजग सांसदों ने राज्य की विकास परियोजनाओं के लिए आभार जताया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बिहार से संबंध रखने वाले सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास के उद्देश्य से केंद्रीय बजट के कई प्रावधानों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

नयी दिल्ली, सात फरवरी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बिहार से संबंध रखने वाले सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास के उद्देश्य से केंद्रीय बजट के कई प्रावधानों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

राजग के करीब 30 सांसदों ने मोदी से मुलाकात की। इनमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और संजय झा जैसे जदयू सांसद, और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद शामिल थे। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी इसमें शामिल नहीं थे।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि केंद्र सरकार बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा और पटना हवाई अड्डे और बिहटा स्थित ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार करने के अलावा भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करेगा।

सीतारमण ने मखाना बोर्ड, पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी-पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन की भी घोषणा की थी।

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बिहार और इसके लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बजट में उल्लिखित कई योजनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अकसर देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के पूर्वी क्षेत्र के विकास की आवश्यकता के बारे में बात करते रहे हैं। एक अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा बिहार के विकास को प्राथमिकता दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\