देश की खबरें | केरल कांग्रेस के कई नेता थरूर के समर्थन में आगे आए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा की गयी विवादास्पद टिप्पणी के बाद कई नेता थरूर के समर्थन में सामने आए ।
तिरुवनंतपुरम, 29 अगस्त केरल में तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ पार्टी के एक वरिष्ठ नेता द्वारा की गयी विवादास्पद टिप्पणी के बाद कई नेता थरूर के समर्थन में सामने आए ।
संगठन में तत्काल बदलाव की मांग को लेकर थरूर समेत 23 नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी। इस पर पार्टी की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष कोडिक्कुनील सुरेश ने शुक्रवार को थरूर की आलोचना की।
लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक सुरेश ने थरूर को ‘अतिथि कलाकार’ कहा था और उनसे पार्टी की नीतियों का पालन करने को कहा।
यूडीएफ के संयोजक और लोकसभा सदस्य बेन्नी बेहनन ने थरूर को निशाना बनाते हुए निजी हमला किए जाने पर नाखुशी जतायी। हालांकि सुरेश अपनी टिप्पणी के लिए अफसोस जता चुके हैं ।
यह भी पढ़े | Delhi Metro to Resume Services: 7 सितंबर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताई खुशी.
बेहनन ने कहा, ‘‘थरूर पार्टी के विरोधी नहीं हैं । कांग्रेस को एकजुट होकर केंद्र में भाजपा और राज्य में माकपा से लड़ना चाहिए।’’
थरूर के समर्थन में कुछ और नेता भी आए । केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने एक बयान जारी कर संगठन के मामलों पर उनसे किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करने को कहा।
पार्टी के वरिष्ठ विधायक पी टी थॉमस भी थरूर के समर्थन में सामने आए ।
केपीसीसी के उपाध्यक्ष वी डी सतीशन ने कहा, ‘‘थरूर हमारे विरोधी नहीं हैं । माकपा और भाजपा हमारे विरोधी हैं।’’
टी सिद्दिकी और के एस सबरीनाथन जैसे युवा चेहरे भी थरूर के समर्थन में आए ।
थरूर के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए अफसोस जाहिर करते हुए सुरेश ने शनिवार को कहा कि उनका इरादा थरूर को आहत करने का नहीं था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)