विदेश की खबरें | कैलिफोर्निया की सबसे बड़ी जंगल की आग में कई घर खाक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुई ‘डिक्सी’ आग पहले ही दर्जनों घरों और अन्य ढांचों को जलाकर खाक कर चुकी थी जब यह छोटे से नगर ‘इंडियन फॉल्स’ से होकर गुजरी थी। उन्होंने बताया कि यह ऐसे दूरस्थ इलाके में धधक रही थी जहां पहुंचना बहुत कठिन था और इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के साथ ही दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने के प्रयास में बाधा आने लगी।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 14 जुलाई से शुरू हुई ‘डिक्सी’ आग पहले ही दर्जनों घरों और अन्य ढांचों को जलाकर खाक कर चुकी थी जब यह छोटे से नगर ‘इंडियन फॉल्स’ से होकर गुजरी थी। उन्होंने बताया कि यह ऐसे दूरस्थ इलाके में धधक रही थी जहां पहुंचना बहुत कठिन था और इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के साथ ही दमकलकर्मियों के वहां पहुंचने के प्रयास में बाधा आने लगी।

इस आग में प्लमास और ब्यूट काउंटी में 1,81,000 एकड़ से अधिक जमीन जल चुकी है और लेक अल्मानो के पश्चिमी तट पर स्थित कई अन्य छोटे कस्बों को खाली कराने के आदेश देने पड़े हैं। शनिवार रात तक इस आग पर 20 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया था।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, देश की सबसे बड़ी जंगल की आग, दक्षिण ओरेगन की ‘बूटलेग’ आग के लगभग आधे हिस्से पर शनिवार को काबू पा लिया गया था जहां 2,200 से ज्यादा दमकल कर्मी धूप और तेज हवाओं के बीच इसे बुझाने का काम करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि भीषण आग का फैलना थोड़ा सा धीमा हुआ है लेकिन इससे पूर्वी तरफ घिरे हजारों मकानों पर अब भी खतरा मंडरा रहा है।

आग की प्रकृति के विश्लेषक जिम हैंसन ने ओरेगन वन विभाग से जारी समाचार विज्ञप्ति में कहा, “यह आग बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।”

उन्होंने कहा, “बेहद शुष्क मौसम एवं ईंधन के कारण, दमकल कर्मियों को लगातार अपनी नियंत्रण रेखाओं का पुनर्मूल्यांकन करना पड़ रहा है और आकस्मिक विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है।”

कैलिफोर्निया में, गवर्नर गेविन न्यूसम ने जंगल की इन आगों के कारण चार उत्तरी काउंटी के लिए आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है।

वहीं, दक्षिणपश्चिम मोंटाना में अल्डर क्रीक आग ने करीब 6,800 एकड़ इलाके को जलाकर खाक कर दिया है और शनिवार रात तक इस पर 10 प्रतिशत काबू ही पाया जा सका था। यह करीब 240 घरों के लिए खतरा बनी हुई है।

इसके अलावा लेक ताहोए के दक्षिण में “टैमरेक” आग भी बुझी नहीं है और कैलिफोर्निया-नेवादा सीमा के दोनों तरफ के इलाकों पर इसकी जद में आने का खतरा मंडरा रहा है।

देश भर में 85 से अधिक जंगल की बड़ी आग धधक रही हैं जिनमें से अधिकांश पश्चिमी राज्यों में हैं और ये अबतक कुल 14 लाख एकड़ इलाके को जला चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

MAHA TET Result 2025 Out: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, mahatet.in पर देखें स्कोरकार्ड; 21 जनवरी खुली रहेगी आपत्ति विंडो

\