देश की खबरें | गोरखपुर में अगले वर्ष तक खुल जायेगा खाद कारखाना: योगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, आठ अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को नगर निगम गोरखपुर एवं नगर पंचायत सहजनवां से सम्बन्धित 122 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 175 विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में गोरखपुर में खाद कारखाने का शिलान्यास किया था, अगले वर्ष इसका शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की सम्भावनाओं को मूर्तरूप देने के लिए कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अडडे का विकास कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Ram Vilas Paswan Passes Away: प्रधानमंत्री मोदी बोले-कैबिनेट बैठकों में राम विलास पासवान का हस्तक्षेप बहुत व्यावहारिक होता था.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर नगर निगम गोरखपुर एवं नगर पंचायत सहजनवां से सम्बन्धित 122 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 175 विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, तीव्र और सुव्यवस्थित विकास से व्यापक परिवर्तन सम्भव होता है। इससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की और अधिक सम्भावनाएं सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है।

यह भी पढ़े | Ram Vilas Paswan Passes Away: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, पीएम मोदी-राहुल गांधी, राजनाथ सिंह सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि.

उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना के अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र गोरखपुर के 60, नगर पंचायत क्षेत्र सहजनवां के 12 विकास कार्यों तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत नगर निगम गोरखपुर के 93 तथा नगर पंचायत क्षेत्र सहजनवां के नौ विकास कार्यों एवं अवस्थापना मद के तहत एक कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हो रहे निवेश और विकास का लाभ जनपद गोरखपुर को भी मिल रहा है। गोरखपुर विकास की नई ऊँचाइयां छू रहा है।

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 में गोरखपुर में खाद कारखाने का शिलान्यास किया था, अगले वर्ष इसका शुभारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद कारखाने की स्थापना से इस क्षेत्र के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर एम्स में ओपीडी सेवा एवं बीआरडी मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी खंड के क्रियाशील होने से क्षेत्र की जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल रही हैं। कोविड-19 चिकित्सालय भी क्रियाशील हो गया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर एम्स में अगले वर्ष इनडोर सुविधाएं भी संचालित हो जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ताल के माध्यम से गोरखपुर में विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधा उपलब्ध करायी गई है, इसके किनारे एक प्राणि उद्यान भी विकसित किया जा रहा है। इस उद्यान में विश्व भर के जीव-जन्तुओं को देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हवाई अड्डे के क्रियाशील होने से देश के विभिन्न स्थानों से यहां का हवाई सम्पर्क बहुत अच्छी हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गोरखपुर बौद्ध सर्किट का महत्वपूर्ण केन्द्र है। गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन की सम्भावनाओं को मूर्तरूप देने के लिए कुशीनगर में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विकास कराया जा रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से इस क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों का भी तेजी से विकास सम्भव होगा।’’

उन्होंने कहा कि जनपद गोरखपुर में रामगढ़ताल में वाटर स्पोट्र्स के कार्य, बायोफ्यूल कारखाने, आयुष विश्वविद्यालय, वेटिनरी कॉलेज, पुलिस प्रशिक्षण स्कूल आदि के निर्माण हेतु कार्यवाही तेजी से प्रगति पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)