Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों में प्रत्येक को 11 लाख रुपए देगी मैनकाइंड फार्मा

मैनकाइंड फार्मा ने कहा कि ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों प्रत्येक को 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को यह राशि उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहित करने की लिए दी जाएगी.

टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

Tokyo Olympics 2021: मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) ने कहा कि ओलंपिक (Olympics) में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों प्रत्येक को 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को यह राशि उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहित करने की लिए दी जाएगी. मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी खिलाड़ियों के सामने आने वाली कठिनाइयों को समझती है और उनकी भावना की सराहना करने के लिए आगे आई है.’’

कंपनी ने कहा कि महिला हॉकी टीम की सभी 16 खिलाड़ियों समेत, मुक्केबाज सतीश कुमार, पहलवान दीपक पुनिया, निशानेबाज सौरभ चौधरी और गोल्फर अदीति आशिक को 11-11 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, देश के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक Gold Medal जीतने वाले बनें दूसरे भारतीय

मैनकाइंड फार्मा के उप- चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि हर खेल में जीत नहीं बल्कि प्रयास मायने रखते हैं। देश का प्रतिनिधित्व करते हुए खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की है.’’ उन्होंने कहा ये खिलाड़ी बेशक पदक नहीं पा सके लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से हर किसी का दिल जीता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\