मणिपुर के CM एन. बीरेन सिंह ने लोगों से मूल निवासियों की रक्षा के लिए वोट डालने का आग्रह किया
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य के मूल निवासियों को बचाने और इसकी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए वोट डालें.
इंफाल, 19 अप्रैल : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य के मूल निवासियों को बचाने और इसकी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए वोट डालें. सिंह ने लुवांगसंगबाम ममांग लेइकाई में अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इनर मणिपुर में भाजपा के उम्मीदवार टी. बसंत सिंह और आउटर मणिपुर के लिए एनपीएफ (नगा पीपुल्स फ्रंट) के के. टिमोथी जिमिक निश्चित रूप से जीतेंगे और केंद्र में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के नेतृत्व वाली राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार बनाने में योगदान देंगे.’’
सिंह ने कहा, ‘‘मैं मणिपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे वोट डालें और राज्य की मूल आबादी को बचाने तथा साथ ही राज्य की अखंडता की रक्षा करने और जल्द से जल्द शांति लाने में योगदान दें.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि 140 करोड़ भारतीयों के लिए पहले चरण का चुनाव हुआ. हमें (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और मेरे पास इसका अवसर है. मैं राज्य के मेरे भाइयों और बहनों से अनुरोध करना चाहता हूं कि भाजपा को वोट दें और मोदी को मजबूत करें.’’ यह भी पढ़ें : लोस चुनाव : तमिलनाडु के राज्यपाल रवि, मुख्यमंत्री स्टालिन समेत प्रमुख हस्तियों ने मतदान किया
जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 15.44 लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से करीब 28.19 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के शुरुआती दो घंटों में इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में 29.40 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि आउटर मणिपुर में 26.02 प्रतिशत मतदान हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर अशांति की छिटपुट घटनाएं होने की जानकारी मिली है. इनर मणिपुर लोकसभा सीट के तहत थोंगजू विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों और अज्ञात बदमाशों के बीच झगड़े की सूचना मिली है.