बेंगलुरू, 11 अक्टूबर सेना के मणिकांत एचएच ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
इक्कीस साल के मणिकांत तीसरी हीट (शुरुआती दौर) में 10.23 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
उन्होंने ओडिशा के अमिया कुमार मलिक के 2016 में बनाए 10.26 सेकेंड के रिकॉर्ड में सुधार किया।
मणिकांत ने कहा, ‘‘मैं 100 मीटर में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार था। मैंने फाइनल में अपने प्रदर्शन में और सुधार की योजना बनाई है।’’
महिला 100 मीटर सेमीफाइनल में पंजाब की कमलजीत कौर (11.47 सेकेंड), तमिलनाडु की गिरिधारानी रवि कुमार (11.46 सेकेंड) और कर्नाटक की स्नेहा एसएस (11.47 सेकेंड) स्वर्ण पदक की मजबूत दावेदारों के रूप में उभरी।
रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे महाराष्ट्र के तेजस शिरसे ने 110 मीटर बाधा दौड़ हीट में 13.72 सेकेंड के साथ मीट रिकॉर्ड बनाया।
पुरुष चक्का फेंक में एसएससीबी के गगनदीप सिंह शुरुआती दौर में 52.96 मीटर के प्रयास से शीर्ष पर रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)