खेल की खबरें | मंधाना का दूसरे टी20 मैच में रविवार को खेलना संदिग्ध
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना शनिवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयी जिससे रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में उनका मैदान पर उतरना संदिग्ध है।
लखनऊ, 20 मार्च भारत की सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना शनिवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयी जिससे रविवार को तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में उनका मैदान पर उतरना संदिग्ध है।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान छठे ओवर में सुने लुस की शॉट पर शेफाली वर्मा के थ्रो को रोकने के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया।
इस दौरान वह दर्द से कराहते दिखी और टीम के सहायक कर्मचारियों के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गयी। वह हालांकि मैदान पर वापस लौटी लेकिन क्षेत्ररक्षण के दौरान सहज नहीं दिखी।
मंधाना ने मैच को आठ विकेट से गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘ मुझे देखना होगा कि रात में चोट कैसी रहती है। अभी यह कुछ ठीक लग रहा। देखते है कल कैसा रहता है।’’
नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के चोटिल होने के कारण उपकप्तान मंधाना ने इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया।
मैच में 11 रन बनाने वाली मंधाना ने कहा, ‘‘ हमने अच्छा संघर्ष किया लेकिन क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। 18 ओवर के बाद मैंने महसूस किया कि हमने 10 रन कम बनाये थे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)