देश की खबरें | देहरादून में शुक्रवार को स्वास्थ्य चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे मांडविया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून में "स्वास्थ्य चिंतन शिविर" का उद्घाटन करेंगे।

नयी दिल्ली, 12 जुलाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को उत्तराखंड के देहरादून में "स्वास्थ्य चिंतन शिविर" का उद्घाटन करेंगे।

दो दिवसीय "स्वास्थ्य चिंतन शिविर" का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा।

मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार और एस पी सिंह बघेल शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया है कि दो दिवसीय कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण परिषद के 14वें सम्मेलन की कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के साथ शुरू होगा। इसके बाद भारत में वर्तमान समय के स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले सत्र होंगे।

इसके अनुसार सत्र आयुष्मान भारत के चार पहलुओं - आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम), स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) पर प्रकाश डाला जाएगा।

बयान में कहा गया है कि विषयगत सत्र में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा और रूबेला के उन्मूलन और भारत में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के कार्यान्वयन पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

सत्र में जन स्वास्थ्य प्रबंधन कार्यकर्ताओं की भूमिका के साथ-साथ देश में चिकित्सा, नर्सिंग और संबद्ध स्वास्थ्य शिक्षा की स्थिति पर प्रकाश डाला जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\