खेल की खबरें | हैलेंड के दो गोल से मैनचेस्टर सिटी जीता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सिटी के साथ पहले सत्र में खेल रहे हैलेंड के इन दो गोल के साथ मौजूदा सत्र में 30 गोल हो गए हैं। टीम की ओर से दो अन्य गोल जैक ग्रीलिश और जूलियन अल्वारेज ने दागे।

सिटी के साथ पहले सत्र में खेल रहे हैलेंड के इन दो गोल के साथ मौजूदा सत्र में 30 गोल हो गए हैं। टीम की ओर से दो अन्य गोल जैक ग्रीलिश और जूलियन अल्वारेज ने दागे।

साउथम्पटन की ओर से एकमात्र गोल सेकोउ मारा ने किया।

इस जीत के साथ मैनचेस्टर सिटी ने खिताब की दौड़ में आर्सेनल पर दबाव बनाए रखा है। आर्सेनल ने हालांकि अंक तालिका के शीर्ष पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है। आर्सेनल ने 29 मैच में 72 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी के इतने ही मैच में 67 अंक हैं।

आर्सेनल और सिटी के बाद शीर्ष चार में शामिल होने वाली दो टीम को लेकर भी जंग तेज हो गई है। शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में न्यूकासल, मैनचेस्टर यूनाईटेड और टोटेनहैम शामिल हैं।

न्यूकासल ने ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए डेविड राया के आत्मघाती गोल से 2-1 से जीत दर्ज की। न्यूकासल की ओर से एक अन्य गोल एलेक्सांद्र इसाक ने किया।

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने एवर्टन को 2-0 से हराया जबकि टोटेनहैम ने ब्राइटन को 2-1 से शिकस्त दी।

तीसरे स्थान पर चल रहे न्यूकासल और मैनचेस्टर यूनाईटेड के समान अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण न्यूकासल की टीम आगे है। टोटेनहैम के इन दोनों टीम ने तीन अंक कम है और वह पांचवें स्थान पर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\