फोडेन ने सातवें और 74वें मिनट में गोल दागे जबकि मैनचेस्टर सिटी की ओर से एक अन्य गोल केविन डि ब्रून ने 81वें मिनट में किया।
मैनचेस्टर सिटी ने पिछली बार 2019 में एफए कप का खिताब जीता था।
अब तय हो गया है कि कम से कम एक गैर प्रीमियर लीग टीम एफए कप के अंतिम आठ में खेलेगी।
दूसरे टीयर की चैंपियनशिप में खेलने वाले ब्लैकबर्न ने उलटफेर करते हुए 2021 के चैंपियन लीसेस्टर को 2-1 से हराया।
फुलहम ने लीड्स को 2-0 से हराकर 13 साल में पहली बार अंतिम आठ में जगह बनाई जबकि ब्राइटन की टीम भी दूसरे टीयर की टीम स्टोक को 1-0 से हराकर अपने इतिहास में पांचवीं बार और 2018-19 सत्र के बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
अंतिम 16 के बाकी मुकाबले होने के बाद क्वार्टर फाइनल का ड्रॉ बुधवार को होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)