देश की खबरें | मध्य प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले में वांछित व्यक्ति महाराष्ट्र में पकड़ा गया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, 24 सितंबर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में वांछित व्यक्ति को महाराष्ट्र के सांगली जिले से गिरफ्तार किया गया है।

एक स्थानीय अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि ग्वालियर पुलिस को ठाणे के पास नेरूल में रहने वाले नितिन पाटिल (34) की तलाश थी और उसे पकड़ने के लिए ठाणे पुलिस से मदद का आग्रह किया था।

यह भी पढ़े | Karnataka No Confidence Motion: कर्नाटक में कांग्रेस ने सूबे की बीएस येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव.

पुलिस अधिकारी संदीप बगुल ने बताया कि शहर पुलिस की अपराध शाखा को सूचना मिली कि बारपेटे सांगली जिले के अपने कमेरी गांव में है और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

बगुल ने बताया कि उसे ग्वालियर पुलिस के हवाले किया जाएगा।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: सुशांत मामले में जल्द न्याय चाहती है कांग्रेस, राज्य के अन्य ज्वलंत मुद्दों से हमें नहीं भटकना है.

इससे पहले ठाणे पुलिस ने इस मामले में पिछले साल तुफैल अहमद जान मोहम्मद और सुलेमान बशीर शेख को गिरफ्तार किया था। दोनों मुंब्रा इलाके के रहने वाले हैं।

ग्वालियर पुलिस के जांच अधिकारी कीर्ति अजमेरिया ने बताया कि आरोपी रेलवे में टिकट जांच करने वाले पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर छह-सात लाख रुपये लेता था और इसके बाद भाग जाता था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)