जींद (हरियाणा), एक मार्च हरियाणा के जींद में शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार युवकों ने कार सवार व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक गुजरात में निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में प्रंबधन के पद पर कार्यरत था और घटना वाले दिन ही अपने घर लौटा था।
नरवाना सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दनौदा कलां गांव के रहने वाले सुशील (32) की बडनपुर गांव के निकट नहर पुल पर अज्ञात युवकों ने गोली मार दी।
अधिकारी के मुताबिक, सुशील को गंभीर हालात में नरवाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, सुशील की हत्या की सूचना मिलने पर परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण नागरिक अस्पताल पहुंच गये और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नही कराने की धमकी दी।
पुलिस उपाधीक्षक अमित भाटिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई थी और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन लोगों को बाइक पर जाते हुए देखा गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए तथ्यों को खंगालने में जुटी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)