मलप्पुरम (केरल), 10 जनवरी दो दिन पहले तिरूर के निकट एक धार्मिक समारोह के दौरान हाथी के हमले में घायल हुए 59 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान एझुर निवासी कृष्णकुट्टी के रूप में हुई है।
यह घटना आठ जनवरी को हुई जब तिरूर के निकट एक मस्जिद में धार्मिक समारोह के लिए लाया गया एक हाथी भयभीत हो गया और भीड़ में जा घुसा।
हाथी ने कृष्णकुट्टी को सूंड में उठाकर घुमाया और फिर दूर फेंक दिया।
काफी प्रयास के बाद हाथी को उसके महावतों ने शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि कोट्टाकल के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कृष्णकुट्टी की शुक्रवार को मौत हो गई।
इस घटना में कुल 24 लोग घायल हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)