देश की खबरें | आदमखोर तेंदुए ने बालक को मार डाला

कोटद्वार (उत्तराखंड), 20 अगस्त उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र में एक आदमखोर तेंदुए ने एक बालक को हमला कर मार डाला ।

अधिकारियों ने यहां बताया कि घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे के रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा गांव में हुई जहां रक्षाबंधन के मौके पर अपनी मां के साथ ननिहाल आए छह वर्षीय आदित्य को घर के आंगन से तेंदुआ उठा कर ले गया ।

उन्होंने बताया कि घटना के समय आदित्य खेल रहा था और उसकी मां और नानी भी आंगन में ही मौजूद थीं ।

आदित्य को तेंदुए को अपने जबड़े में दबाकर ले जाते देख उन्होंने शोर मचाया लेकिन वह जंगल की ओर भाग गया ।

आदित्य उनेरी गांव का रहने वाला था ।

अधिकारियों ने बताया कि काफी खोज—बीन के बाद आधी रात को करीब डेढ़ बजे कोटा गांव से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल की झाड़ियों में आदित्य का शव बरामद हुआ ।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोटद्वार में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।

लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत ने 'पीटीआई-' से बात करते हुए घटना पर दुख जताया और कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन का एक मुख्य कारण तेंदुए और बाघ का आतंक भी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)