Delhi: दिल्ली के वेलकम इलाके में घर पर पटाखे बनाते समय विस्फोट में व्यक्ति की मौत

पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में पटाखे बनाने के लिए सल्फर और पोटाश मिलाने के दौरान हुए विस्फोट में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Photo Credits: IANS

नयी दिल्ली, 11 नवंबर : पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में पटाखे बनाने के लिए सल्फर और पोटाश मिलाने के दौरान हुए विस्फोट में 21 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि विस्फोट शुक्रवार दोपहर को उस समय हुआ, जब पीड़ित हिमांशु अपने घर पर दो रसायन मिलाकर पटाखों का पाउडर बना रहा था. पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि एक घर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना शुक्रवार दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर मिली थी. यह भी पढ़ें : Diwali 2023: गाजीपुर में दिवाली त्योहार से पहले भारी यातायात, सडकों पर भारी भीड़, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि हिमांशु को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे उसने दम तोड़ दिया. टिर्की ने कहा कि अपराध इकाई और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दलों ने सबूत एकत्र करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.

Share Now

\