देश की खबरें | दिल्ली में व्यक्ति ने आत्महत्या की, पत्नी पर लगा उत्पीड़न का आरोप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, एक जनवरी उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान व्यवसायी पुनीत खुराना के रूप में हुई है तथा उनके परिजन ने उनकी पत्नी और ससुराल के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा, ‘‘खुराना के पिता त्रिलोकनाथ ने उनका मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान दिया है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।’’
डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना 31 दिसंबर को शाम करीब चार बजकर 18 मिनट पर मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई, जिसने खुराना को बिस्तर पर बेहोश पाया और उनके गले में रस्सी का निशान था, जो फांसी लगाने का संकेत है।’’
पुलिस ने बताया कि शव को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया है।
मीडिया से बात करते हुए खुराना के पिता ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे वित्तीय और संपत्ति के मुद्दों को लेकर उन्हें लगभग हर दिन धमकी देते थे।
खुराना की बहन ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता के कारण आत्महत्या की, जिन्होंने उस पर मानसिक दबाव डाला और उसे परेशान किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार के साथ न्याय किया जाए और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी शादी दिसंबर 2016 में हुई थी और वह पिछले दो साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)